● रीमा राय सिंह@मुंबई

११ जनवरी २०२६ को पोइसी टेल्स समूह द्वारा आयोजित वार्षिक बहुभाषी काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न हिस्सों से आए रचनाकारों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम मुलुंड पश्चिम स्थित प्लेयस मैराथन मैक्सिमा के सभागार में संपन्न हुआ।
अनुपमा कडवाड जी द्वारा स्थापित यह काव्य समूह पिछले पाँच वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय योगदान दे रहा है। इस काव्य गोष्ठी में मराठी, हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा के रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से पूरे सभागार में साहित्यिक समां बांधे रखा।

लगभग चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में स्नेहल साठे, शशिप्रिया गुंजल, रंजना जी, मीरा भंसाली, रीमा राय सिंह, शरद लाड, अंकित पारकर, अमित, शीतल रामकुमार, प्रसाद साल्वी, विकास सिंह, कल्पना त्रिपाठी पांडे, रश्मि तिवारी, दीपा राजपूत, कुमारन नादर, प्रज्ञा सुर्वे, डॉ. रश्मि तिवारी, राम्या तिवारी, अनघा कडवाड, प्राचेता घोसालकर सहित अनेक रचनाकारों ने अपनी सशक्त रचनाओं से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
इस साहित्यिक आयोजन के सफल संचालन में पोइसी टेल्स समूह के एडमिन अजय वर्मा जी, अनुपमा कडवाड जी, रुपाली गोरे लाळे जी, डॉ. सुबूही जाफ़र जी और रश्मि पेठे जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं नन्ही कवयित्री राम्या तिवारी। इस छोटी बच्ची ने अपने काव्य पाठ से न केवल श्रोताओं का दिल जीत लिया, बल्कि अपनी मासूमियत और आत्मविश्वास से सभी को भावुक कर दिया। राम्या की कविता और प्रस्तुति ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।
