
● मुंबई। कांदिवली स्थित ठाकुर श्यामनारायण कॉलेज में सोमवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह एवम् काव्य प्रस्तुति का रंगारंग आयोजन हुआ। कॉलेज प्रबंधन के राजेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रधानाचार्य जी.डी गिरी की अध्यक्षता में हिंदी विभाग के इस आयोजन में साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य श्री गिरी ने कहा कि आज का युग मशीनों और तकनीक का है, जहाँ मानवीय संवेदनाएँ समाप्त होती जा रही हैं। ऐसे साहित्य ने ही मनुष्य को भावनात्मक रूप से जीवित बनाए रखा है।
लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों और ओटीटी प्लेटफॉर्म की चर्चित लेखिका रेखा बब्बल ने प्रेम और सौंदर्य आधारित रचनाएं सुनाकर कॉलेज विद्यार्थियों को खूब रोमांचित किया। सुप्रसिद्ध हास्य कवयित्री सुमिता केशव की गुदगुदाती हास्य कविताओं से सभागार ठहाकों और तालियों से भर गया। विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र श्रीवास्तव ने हिंदी भाषा के वैश्विक स्वरूप, उसकी सांस्कृतिक शक्ति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने भी काव्य-पाठ किया, इससे कार्यक्रम को साहित्यिक ऊँचाई प्राप्त हुई। कार्यक्रम की आयोजन में प्रोफेसर डॉ माधुरी सिंह, प्रोफेसर आशा, प्रोफेसर नीलम, प्रोफेसर वर्षा व अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
