■ मनीषा कंठालिया का कहानी पाठ और कवि गोष्ठी
● मुंबई
मुंबई के साहित्य और कला प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर लेकर आ रहा है चित्रनगरी संवाद मंच। मंच की ओर से रविवार, 18 जनवरी 2026 को एक साहित्यिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कहानी, कविता और सृजनात्मक संवाद का समन्वित स्वरूप देखने को मिलेगा।
इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण प्रसिद्ध कवयित्री एवं अभिनेत्री मनीषा कंठालिया द्वारा किया जाने वाला कहानी पाठ होगा। वे अपनी चर्चित कहानी “डर के आगे” का पाठ करेंगी, जिसमें समकालीन संवेदनाओं और मानवीय भावनाओं की गहराई को शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। साहित्य प्रेमियों को किसी रचना को स्वयं रचनाकार की आवाज में सुनने का यह अवसर विशेष माना जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सृजन संवाद का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें साहित्य, कला और रचनात्मक प्रक्रिया को लेकर खुली चर्चा होगी। यह संवाद न केवल रचनाकारों के अनुभवों को सामने लाएगा बल्कि उपस्थित श्रोताओं को भी विचार-विमर्श में सहभागी बनने का अवसर देगा।
इसके साथ ही मंच पर उपस्थित कवियों द्वारा काव्य पाठ भी किया जाएगा। विभिन्न विधाओं और भावों से सजी कविताएँ इस संध्या को और अधिक जीवंत बनाएंगी। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन नवोदित और स्थापित रचनाकारों के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
यह साहित्यिक कार्यक्रम रविवार, 18 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, आरे रोड स्थित मृणालताई हाल (पहली मंज़िल), बाटा शोरूम के निकट, एस.वी. रोड, गोरेगांव पश्चिम, मुंबई-400062 है।
चित्रनगरी आयोजन समिति ने शहर के सभी साहित्य, रंगमंच और कला प्रेमियों से इस कार्यक्रम में सपरिवार एवं सादर उपस्थित रहने का निवेदन किया है।
