
● पुणे
संकटमोचन हनुमान मंदिर, निगडी सेक्टर-43 में “सेव सेल्फ मुहिम – सबका अनुष्ठान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनजीवन में सेवा, संस्कार और आत्मनिर्भरता की भावना फैलाना है।
मुख्य अतिथि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने कार्यक्रम में “सेव सेल्फ मुहिम” की अवधारणा और इसके माध्यम से समाज में आत्मबोध और सकारात्मक बदलाव लाने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में आरती और भजन से हुई।
विश्व हिंदू परिषद, महाराष्ट्र के मठ-मंदिर रक्षक धनाजी शिंदे ने मठ-मंदिरों की वर्तमान स्थिति, जीर्णोद्धार की आवश्यकता और भूमि के अनधिकृत लेनदेन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, शारदा भास्कर रिकामे ने संस्कृत भाषा के संरक्षण और व्यावहारिक उपयोग पर जोर देते हुए आगामी जनगणना में इसे अवश्य चिह्नित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान योगीराज द्वारा “हर हाथ बांसुरी – हर सांस बांसुरी” मुहिम के अंतर्गत बांसुरी और सेव-सेल्फ मोमेंटो का वितरण किया गया। प्रसिद्ध बांसुरी वादक श्री गुरुचरण अय्यर की मधुर धुनों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर नव महाराष्ट्र महिला विकास मंच की संस्थापक बिंदु तिवारी, सावरकर मंडल के पदाधिकारी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और योगीराज का श्रीफल, हार और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
