■ ठहरने का ठिकाना बनने जा रहा है चांद
■ एक रात का किराया लगभग 3.7 करोड़ रुपये

● मुंबई
जिस चांद तक पहुंचना कभी गीतों और कल्पनाओं की उड़ान माना जाता था, अब वहां रात गुजारने की तैयारी हो रही है। सुनने में भले यह विज्ञान कथा जैसा लगे, पर हकीकत में एक स्टार्टअप चांद पर होटल बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा चुका है। योजना के मुताबिक साल 2032 तक चांद पर मेहमानों का स्वागत शुरू हो सकता है।
कैलिफोर्निया स्थित स्पेस स्टार्टअप Galactic Resource Utilisation Space (GRU) इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्थायी लूनर होटल होगा। इस अनोखी पहल को लेकर निवेशकों और टेक जगत में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस स्टार्टअप को Nvidia, SpaceX, Y Combinator और डिफेंस टेक फर्म Anduril से जुड़े निवेशकों का समर्थन हासिल है। GRU की स्थापना महज 21 वर्षीय स्काइलर चैन ने की है। कंपनी ने भविष्य की यात्राओं के लिए अभी से बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके तहत चांद पर जाने के इच्छुक लोगों को एडवांस में करीब 10 लाख डॉलर जमा करने होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, GRU वर्ष 2032 तक अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। यानी उसी साल चांद पर बने इस होटल में पहले मेहमान ठहर सकेंगे। एक रात के ठहराव का अनुमानित किराया 4,10,000 डॉलर (लगभग 3.7 करोड़ रुपये) बताया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि सभी आवश्यक मंजूरियां मिलने के बाद 2029 से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
अगर यह योजना तय समय पर पूरी होती है तो चांद सिर्फ देखने की चीज नहीं रहेगा, बल्कि इंसानों के लिए एक नया ठिकाना बन जाएगा।
