■ अहमदाबाद में रानी मुखर्जी का दमदार अंदाज़

● हिमांशु राज
मकर संक्रांति के उल्लास में डूबे अहमदाबाद के आसमान पर जब रंग-बिरंगी पतंगें छाई थीं, तब उसी उमंग के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपनी सशक्त मौजूदगी से अलग ही चमक बिखेर दी। ‘मर्दानी 3’ के प्रचार के सिलसिले में गुजरात पहुँचीं रानी ने एक बार फिर अपनी लोकप्रिय किरदार पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की निर्भीक छवि को जीवंत कर दिया।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है, जिसमें युवा लड़कियों के अपहरण जैसे संवेदनशील और गंभीर मुद्दे को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। अहमदाबाद पहुँचते ही रानी को दर्शकों का भरपूर स्नेह मिला। पतंग उड़ाते युवाओं और परिवारों के बीच मौजूद रानी ने भावुक होकर कहा, “गुजरात की धरती पर मकर संक्रांति मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह दिन बेहद शुभ है और ‘मर्दानी 3’ को यहाँ जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए ताकत है। आप सभी का दिल से धन्यवाद।”
अपने दौरे के दौरान रानी ने एक गर्ल्स कॉलेज का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने छात्राओं से महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम विषय पर संवाद किया और समाज से लड़कियों के हित में एकजुट होने की अपील की।
इसके बाद रानी प्रतिष्ठित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में शामिल हुईं। यहाँ उन्होंने पतंगबाजी का आनंद लिया और राज्य की महिला पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उनकी सराहना करते हुए रानी ने कहा,“आप जैसी साहसी महिलाएं ही समाज की असली ‘मर्दानी’ हैं।”
फिल्म प्रेमियों के लिए उत्साह चरम पर है। ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
