● पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

नई दिल्ली।
क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया, ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को सख्त सजा देने की मांग की गई।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर, मार्को रुबियो, पेनी वॉन्ग और ताकेशी इवाया ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रुख दिखाते हुए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर चिंता जताते हुए क्षेत्र को मुक्त और सुरक्षित बनाए रखने की बात कही।
यह बयान दर्शाता है कि क्वाड देश आतंक और क्षेत्रीय तनाव के खिलाफ मिलकर कार्रवाई के लिए तैयार हैं।