● 2026 में हो सकती है सीरीज

नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त 2025 में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा सुरक्षा कारणों से स्थगित होने की संभावना है। बीसीसीआई बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और प्रदर्शनों को लेकर सतर्क है। टीम को 17 से 31 अगस्त के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने थे।
सूत्रों के अनुसार यह दौरा रद्द नहीं हुआ है बल्कि अब 2026 में कराया जा सकता है क्योंकि वनडे चैंपियनशिप के अंक इससे जुड़े हैं। बीसीसीआई चाहता है कि दौरे से पहले बांग्लादेश में चुनाव संपन्न हों और स्थायी सरकार स्थापित हो।
फिलहाल वहां मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार काम कर रही है, जो शेख हसीना सरकार के छात्रों के विरोध के बाद सत्ता से हटने के बाद बनी थी।