● अयोध्या और गाजियाबाद में बनेगी यूनिवर्सिटी

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में दो नए निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी मिल गई है। अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय को संचालन की अनुमति मिल गई है जबकि गाजियाबाद में अजय कुमार गर्ग विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों संस्थानों ने तय प्रक्रियाएं पूरी की हैं। अयोध्या का विश्वविद्यालय 2025 के संशोधित अधिनियम के तहत अधिसूचित किया गया है जबकि गाजियाबाद का विश्वविद्यालय 2019 अधिनियम की धारा-6 के तहत मंजूर हुआ है।
गाजियाबाद में बनने वाले विश्वविद्यालय को शहरी क्षेत्र में 20 एकड़ भूमि, 24,000 वर्ग मीटर शैक्षणिक भवन और 5 करोड़ की सुरक्षा निधि जैसे मानकों को पूरा करना होगा।