● समय न तो किसी के लिए रुकता है, न ही लौटता है, इसे पहचानो और इसका सदुपयोग करो।

पंचांग (बुधवार, 9 जुलाई 2025 )
तिथि आषाढ़ शुक्ल पक्ष 14, नक्षत्र मूल, योग ब्रह्मा, करण गरज
राहुकाल
दोपहर 12.44 से 2.23 तक
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य या यात्रा टालना उत्तम रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त
नहीं
दिशाशूल एवं परिहार
बुधवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल होता है। बुधवार को धनिया या तिल खाकर यात्रा करने से दिशाशूल का प्रभाव कम होता है।