● श्री रामलीला उत्सव समिति वडाला का अभियान

मुंबई।
पावन सावन माह को भक्तिमय करने के उद्देश्य से श्री रामलीला उत्सव समिति वडाला के तत्वावधान में सावन में 21 दिवसीय सामूहिक सुंदरकांड पाठ महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके तहत वडाला, अंटॉप हिल, वाशी, नवी मुंबई के कामोठे आदि परिसरों में संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड प्रस्तुत किया जाएगा। अभियान के आयोजक राकेश पाण्डेय और रमेश शुक्ला ने बताया कि सावन माह के पहले दिन शुक्रवार 11 जुलाई को एमबीपीटी हनुमान मंदिर से महोत्सव की शुरुआत होगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक कालिदास कोलंबकर, मुन्ना पांडे, एड अखिलेश दुबे, रमेश ओझा आदि उपस्थित रहेंगे। महोत्सव का अंतिम पाठ सोमवार 11 अगस्त को भक्ति पार्क आइमैक्स में किया जाएगा।