● तीन जिला विद्यालयों के छात्रों को शैक्षणिक सामग्री व नोटबुक वितरण

मुंबई।
‘समाज विकास सेवा संघ’ का जनसेवा का संकल्प अनवरत जारी है। यह संगठन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्य करता है। इस संस्था का कार्य सिर्फ शैक्षणिक सामग्री वितरित करना ही नहीं है बल्कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उनमें छुपी प्रतिभाओं को खोज कर उन बच्चों को आगे लेकर आना भी इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। यह संगठन पिछले 16 वर्षों से लगातार यह सद्कार्य कर रहा है।

ठाणे जिला के अंबरनाथ तालुका के करीब तीन गांवों काराव, मुलगांव व पिंपकोली तालुका के जिला विद्यालयों के विद्यार्थियों में शिक्षण सामग्री व नोटबुक आदि निःशुल्क वितरित किए गए। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक विनय मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष एडवोकेट पवन करकेरा, महासचिव कन्हैयालाल यादव, सचिव अनुपम सिंह, सलाहकार श्रीमती कस्तूरी करकेरा आदि मान्यवर उपस्थित थे।

संस्था के अध्यक्ष एड. पवन करकेरा ने बताया कि शिक्षण सामग्री के मुफ्त वितरण के साथ ही कई गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के शैक्षणिक खर्च का दायित्व निर्वहन संस्था कर रही है।
भारी बारिश के बावजूद संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रयास से यह कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ । इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व बच्चों ने कार्यक्रम को खूब सराहा उत्साहपूर्ण माहौल में अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।