● जवानों को राखियां भेजकर किया अभिवादन

मुंबई।
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कुर्ला पश्चिम के सुंदरबाग स्थित शिवाई महाजन हाई स्कूल में स्थानीय महिलाओं की अगुवाई में एक विशेष देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने हाथों से प्रेमपूर्वक तैयार की गई राखियां विधिवत पूजा कर सीमावर्ती चौकियों पर तैनात भारतीय जवानों को भेजी।
कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में कहा, ‘हमारी राखियाँ सिर्फ धागे नहीं हैं बल्कि देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों तक हमारी भावना, कृतज्ञता और आशीर्वाद पहुंचाने का माध्यम हैं।’
इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, प्रसिद्ध हास्य कलाकार भूषण कडू तथा एड. दुर्गा पुजारी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में देशप्रेम की भावना और मजबूत होती है।
इस आयोजन को सफल बनाने में संजीवनी सावंत और प्रदीप सावंत का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों के मन में सैनिकों के प्रति सम्मान और देश सेवा की प्रेरणा जगाई।