- चित्रनगरी संवाद मंच का आयोजन
मुंबई।
आगामी रविवार, 10 अगस्त को मुंबई के साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षितिज पर एक विशेष आयोजन होने जा रहा है। चित्रनगरी संवाद मंच के तत्वावधान में ‘सृजन संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें ‘रामचरित मानस और भारतीय समाज’ विषय पर गहन विमर्श होगा।
इस संवाद की अध्यक्षता करेंगे डॉ. शीतला प्रसाद दुबे, जो महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और हिंदी साहित्य में उनका विशिष्ट स्थान है। आयोजन की ख़ास बात यह है कि यह केवल व्याख्यान नहीं बल्कि एक खुले संवाद का रूप होगा, जिसमें आमजन भी अपनी सहभागिता से विमर्श को समृद्ध कर सकेंगे।
कार्यक्रम का दूसरा आकर्षण होगा लब्ध प्रतिष्ठित कवियों का काव्य पाठ, जिसमें विविध भावभूमियों पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत की जाएंगी।
कार्यक्रम विवरण-
दिनांक: रविवार, 10 अगस्त 2025
समय: शाम 5:00 से 7:30 बजे तक
स्थान: केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, मृणालताई हाल, आरे रोड, अम्बा माता मंदिर के पास, निकट बाटा शोरूम (एस.वी. रोड), गोरेगांव पश्चिम, मुंबई – 62
यह आयोजन चित्रनगरी आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है, जो लगातार साहित्य, संस्कृति और संवाद को केंद्र में रखकर समाज को जागरूक बनाने का कार्य कर रही है।
साहित्य प्रेमियों, चिंतकों और संस्कृति अनुरागियों से आयोजन में समय पर उपस्थित होकर इस सृजनशील सांझ का हिस्सा बनने का निवेदन किया गया है।