मुंबई।

रक्षा बंधन के अवसर पर प्रयास फाउंडेशन और नवचेतना ट्रस्ट द्वारा संचालित मालवणी (मालाड) टाउनशिप माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने समाज के महत्वपूर्ण कार्यों में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देश और समाज के रक्षकों, अपने वीर बंधुओं को राखी बांधकर अटूट निष्ठा और देशभक्ति का परिचय देते हुए राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।

मालवणी टाउनशिप की छात्राओं ने इस अवसर पर मालवणी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों, अग्निशमन दल के जवानों को राखी बांधकर उनके कल्याण और र्दीर्घायु की कामना की।

रक्षा बंधन का पवित्र मंगलमय भाव पूरे समाज में फैले इस उद्देश्य से मनाए गए इस आयोजन में विद्यार्थियें ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर अमर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और धन्यवाद दिया उन वीरों को, जिन्होंने बलिदान देकर हमारे देश की रक्षा की है।
