
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
मुंबई की शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था ‘अभिषेक’ की तरफ से आरे कालोनी के खड़कपाड़ा में रहने वाले 110 आदिवासी विद्यार्थियों को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल तथा नाश्ता पैकेट भेंट किया गया। यह सेवा पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षा में शिक्षा प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई।
‘अभिषेक’ सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था की अध्यक्षा सुनीता सचिन नागरे एवं संस्था के महासचिव मधु राठी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम 24 अगस्त को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवक एवं उद्योगपति राधेश्याम गुप्ता, नूतन शिकरे, मधु कुमार राठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रसाद मराठे, वनिता मराठे, ऋतुजा नागरे, अभिषेक नागरे तथा सूरज विश्वकर्मा ने अहम् भूमिका निभाई।
