
मुंबई।
शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय सद्विचार मंच (शिक्षक प्रकोष्ठ) द्वारा दहिसर (पूर्व) स्थित संस्था सभागृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानगर के 10 वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी ने की। सम्मानित शिक्षकों में सेवानिवृत्त शिक्षाविद हरिप्रसाद पांडे, सुरेश चौबे, शिवपूजन पांडे, घनश्याम मिश्रा, राजीव कुमार मिश्रा, राजेश उपाध्याय, लालचंद पांडे, लव कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा तथा अजय तिवारी शामिल रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक श्रीकांत पांडे, हरिशंकर तिवारी, बी.पी. मिश्रा, डॉ. संदीप तिवारी, राम श्रिंगार उपाध्याय, जितेन्द्र चौबे, मुन्ना पाण्डेय, इन्द्रसेन सिंह, रमापति पाण्डेय, संतोष मिश्रा, संतोष (मुन्ना) मिश्रा, कमलेश दुबे सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री नागेन्द्र मिश्रा ने किया। संस्था अध्यक्ष डॉ. शिवश्याम तिवारी के मार्गदर्शन तथा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक हरिप्रसाद पाण्डेय के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बैजनाथ मिश्रा, पदाधिकारी बी.एम. गुप्ता, रत्नेश दुबे, गणेश प्रसाद पाण्डेय, सुभाषचंद्र दुबे, कमलाकांत त्रिपाठी आदि ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
अंत में शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक हरिप्रसाद पाण्डेय ने सभी उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी ने कहा, ‘शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक नहीं बल्कि समाज का शिल्पकार होता है। जिस समाज में शिक्षक का सम्मान होता है, वहाँ सदैव ज्ञान, संस्कार और प्रगति की धारा बहती रहती है।’