● जबलपुर दूसरे और सूरत तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025’ में इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया, जबलपुर ने लगातार दूसरी बार दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है। सूरत तीसरे पायदान पर रहा।
नई दिल्ली के गंगा ऑडिटोरियम, इंदिरा पर्यावरण भवन में आयोजित समारोह में पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव और नोडल अधिकारी संभव अयाची को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि और सम्मान प्रदान किया।

पहला स्थान: इंदौर
दूसरा स्थान: जबलपुर
तीसरा स्थान: सूरत
श्रेणी: 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर (कुल 47 शहर)
मुख्य कारण: त्योहारों में प्रदूषण नियंत्रण, रोड स्वीपिंग मशीन, डीप फॉगर मशीन, जमीनी स्तर पर लगातार सुधार
नगर निगम के प्रयास
स्थानीय नगर निगम ने वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए। समय पर डॉक्यूमेंटेशन अपलोड करने से लेकर प्रदूषण नियंत्रण मशीनों के उपयोग और जनसहभागिता तक, इन सभी प्रयासों का ही परिणाम है कि इन शहरों ने स्वच्छ वायु मामले में अपना स्थान बनाया।