● एक साथ 16 डिवाइस तक कनेक्ट हो सकेंगे

Acer ने भारत में अपना नया Connect M4 5G Mobile Hotspot लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस तेज कनेक्टिविटी और आसान पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 5G स्पीड, Wi-Fi 6 डुअल-बैंड सपोर्ट और ट्राई-SIM फ्लेक्सिबिलिटी (Nano SIM, eSIM और vSIM) दी गई है, जिससे यह चलते-फिरते भरोसेमंद इंटरनेट चाहने वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाता है।
इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और यह Amazon व Acer ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
Acer Connect M4 एक साथ 16 डिवाइस तक कनेक्ट कर सकता है। ट्राई-SIM सपोर्ट की मदद से इसे 135 से ज्यादा देशों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद SIMO SignalScan टेक्नोलॉजी सबसे मजबूत नेटवर्क को पहचानकर अपने-आप उस पर स्विच कर देती है।