
● ठाणे । हिरानंदानी क्लब हाउस में कल शाम द रूट्स प्री-प्राइमरी स्कूल की संस्थापक पूजा मूंगा ने नवरात्रि उत्सव के निमित्त एक अनोखी पहल करते हुए छोटे बच्चों के लिए डांडिया नाइट का आयोजन किया।
द रूट्स प्री-प्राइमरी स्कूल की नींव लगभग 25 वर्ष पहले रखी गई थी, जहाँ आज सैकड़ों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में लगभग 30 से 50 बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ सहभाग लिया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। छोटे-छोटे बच्चों ने विविध भेष-भूषा धारण कर मंच पर प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की संस्थापक पूजा मूंगा ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
