● चंगवार में 22 से 31 अक्तूबर तक बहेगी रामकथा की अमृतधारा

वाराणसी। धर्म नगरी वाराणसी का चंगवार गांव इस वर्ष एक भव्य और आध्यात्मिक उत्सव का साक्षी बनने जा रहा है। यहाँ 22 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2025 तक दस दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का विशाल अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा, जिसका पावन उद्देश्य “सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण” का संदेश प्रसारित करना है।
अयोध्या के संत करेंगे कथा वाचन
इस दिव्य आयोजन में श्रीधाम अयोध्या जी से पधारे सुविख्यात संत श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज अपनी मधुर वाणी और गहन भक्तिभाव से श्रोताओं के हृदय में रामचरित मानस की अविरल अमृतधारा प्रवाहित करेंगे। महाराज श्री के प्रवचनों का लाभ लेने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं में अभी से उत्साह का माहौल है। इस आयोजन के प्रमुख संत भी अयोध्या धाम से ही श्री रघुनंदन दास जी महाराज हैं, जो संपूर्ण व्यवस्था का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
कलश यात्रा से होगा मंगलारंभ
कथा का विधिवत मंगलारंभ 22 अक्तूबर को होगा। इसी दिन प्रातः 8 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होंगे। कथा का वाचन प्रतिदिन सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा, जिससे सांध्य वेला पूरी तरह से भक्तिमय हो जाएगी। कथा की पूर्णाहुति 31 अक्तूबर 2025 को संपन्न होगी।
समस्त क्षेत्रवासी आयोजकों ने सभी भक्तजनों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे परिवार सहित चंगवार (अनेई, वाराणसी) स्थित कथा स्थल पर उपस्थित होकर प्रभु श्रीराम के चरितामृत का श्रवण करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं।
