
■ रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के शिवसैनिकों ने नालासोपारा-पश्चिम में रहने वाले ज्येष्ठ नागरिकों के लिए एक बैठक स्थल का निर्माण कर अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे के नाम पर ज्येष्ठ नागरिक कट्टा का लोकार्पण नालासोपारा (पश्चिम) में किया गया।
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्ष के नालासोपारा (उपशहर प्रमुख) मनोहर पाटिल ने बताया कि नालासोपारा-पश्चिम के विनयनगर क्षेत्र में ज्येष्ठ नागरिकों के बैठने की कोई सुविधा नहीं थी, जिससे उन्हें असुविधा होती थी। इसी कारण स्थानीय शिवसैनिकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठक की व्यवस्था कर उनके प्रति सम्मान और समाजसेवा के प्रति अपने समर्पण का परिचय दिया।
1 नवंबर, शनिवार को सुबह 10 बजे विनय कॉम्प्लेक्स में बने इस बैठक स्थल का लोकार्पण शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्ष के जिला प्रमुख प्रवीण म्हाप्रलकर के हाथों किया गया।
इस अवसर पर नालासोपारा शहर प्रमुख प्रणव खामकर, उपशहर प्रमुख मनोहर पाटिल, युवा सेना जिला सचिव प्रतीक जाधव, उपविभाग प्रमुख नरेंद्र चालके, पूर्व उपविभाग प्रमुख प्रमोद राजे, दिनेश बहुतुले, श्रीमती नर्वदा चालके, प्रिंस डिग्रवाल तथा मनसे विभाग अध्यक्ष दिलीप नेवाले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
