
● पेरिस ।
फ्रांस ने सस्टेनेबल मोबिलिटी के क्षेत्र में दुनिया को एक नई दिशा दी है। यहां दुनिया का पहला ऐसा मोटरवे शुरू किया गया है, जो चलते हुए वाहनों को वायरलेस तरीके से चार्ज करता है। यह न सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह उस भविष्य की झलक भी है जहां सड़कें सिर्फ रास्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा का स्रोत भी बनेंगी।
इस मोटरवे में डायनामिक वायरलेस चार्जिंग सिस्टम लगाया गया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को चलते-चलते ऊर्जा प्रदान करता है। अब किसी कार या ट्रक को चार्जिंग स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। सड़कें ही चार्जिंग स्टेशन का काम करेंगी।
यह अनोखा प्रयोग पेरिस से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित A10 मोटरवे पर शुरू हुआ है। “चार्ज ऐज यू ड्राइव” नामक इस परियोजना का नेतृत्व विंसी ऑटोरूट्स कर रही है। इसके सहयोगी संस्थान हैं इलेक्ट्रिऑन, विंसी कंस्ट्रक्शन, गुस्टाव आइफेल यूनिवर्सिटी और हचिन्सन।

लगभग 1.5 किलोमीटर लंबे इस ट्रायल सेक्शन में सड़क के भीतर कॉइल्स बिछाई गई हैं। ये कॉइल्स ट्रक, बस, कार और यूटिलिटी वाहनों को चलते समय ही बिजली प्रदान करती हैं। शुरुआती परीक्षणों में यह तकनीक बेहद सफल रही। रिपोर्ट के अनुसार सिस्टम ने 300 किलोवॉट से अधिक की पीक पावर और औसतन 200 किलोवॉट की एनर्जी ट्रांसफर क्षमता प्रदर्शित की है।
यह प्रयोग इस बात का संकेत है कि भविष्य में चार्जिंग स्टेशन की जगह सड़कें खुद ऊर्जा का स्रोत बनेंगी और शायद आने वाले समय में “बैटरी लो” का संदेश इतिहास बन जाए।
