
● मुंबई।
पवई आश्रम से प्रारंभ हुआ श्री चिन्मय पादुका महोत्सव पिछले पाँच दिनों से मुलुंड स्थित श्री मुक्तेश्वर आश्रम में भक्तिभाव के साथ आयोजित किया गया। सात दिनों तक चले इस आध्यात्मिक महोत्सव का समापन समारोह मुलुंड (पश्चिम) स्थित पुरंदरे हाई स्कूल में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पालखी सोहला श्री मुक्तेश्वर आश्रम, वालजी लध्दा से प्रारंभ होकर पुनः आश्रम परिसर में संपन्न हुआ। उपासना, पवित्र अभिषेक, प्रमुख अतिथियों के प्रेरणादायी उद्बोधन और पसायदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की। समापन समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें ऋषि देवव्रत, खगोल अध्ययनकर्ता दा.कृ. सोमण, परमपूज्य दत्तानंद स्वामी, पूर्व नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे, श्रीकांत सावंत तथा सदाशिव (दादा) परुळकर प्रमुख रूप से शामिल थे।
भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न इस आयोजन में श्रद्धा, सेवा और संस्कार का अद्भुत संगम देखने को मिला। सभी भक्तों ने श्री चिन्मय पादुका के दर्शन कर गुरुकृपा और आशीर्वाद का लाभ प्राप्त किया।
