■ शुरू हो रहे हैं ठिठुरने के दिन
■ बढ़ते प्रदूषण ने बढ़ाया टेंशन

● मुंबई ।
मुंबई में मौसम करवट लेने लगा है और शहर में गुलाबी ठंडी की आहट होने लगी है। शहर का न्यूनतम तापमान इस मौसम में पहली बार 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिसने हल्की शीत ऋतु की दस्तक का एहसास करा दिया। सुबह की ठंडी हवा ने मुंबईकरों को हल्की ठिठुरन का अनुभव कराया। आम तौर पर नवंबर–दिसंबर में शहर में हल्की ठंड शुरू होती है, मगर इस बार तापमान में गिरावट कुछ अधिक रही।
दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से कम था जबकि निम्नतम तापमान का औसत 14 डिग्री सेल्सियस रहा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह के लिए मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार “फिलहाल बेमौसम बारिश की कोई संभावना नहीं है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट जारी रहेगी। मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा।”
मौसम में बदलाव के साथ ही वायु गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। सोमवार को मुंबई का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 146 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शहर के कुछ इलाकों में स्थिति अधिक चिंताजनक रही। बांद्रा में AQI 154, बोरीवली में 154, अंधेरी चकाला में 149, कोलाबा में 132, माझगांव में 142 और ठाकुर विलेज 119 रहा।
विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून और सर्दियों के बीच यह संक्रमण काल हवा के पैटर्न और आर्द्रता में बदलाव लाता है, जिससे प्रदूषण स्तर अस्थिर रहता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया है कि लंबे समय तक मध्यम प्रदूषित हवा में रहने से बच्चों, बुजुर्गों और फेफड़ों या हृदय रोगियों को सांस संबंधी परेशानी हो सकती है।
पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी आगाह किया है कि आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है क्योंकि ठंडी और शुष्क हवाएँ प्रदूषकों को जमीन के करीब रोक लेती हैं। वाहनों से उत्सर्जन, निर्माण कार्यों की धूल और बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं की गतिविधियाँ प्रदूषण के प्रमुख कारण बने हुए हैं।
