
● रवीन्द्र मिश्रा
देश के प्रत्येक नागरिक को अपने पिनकोड के प्रति जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से रोटेरियन सारिका सुरेका ने एक सामाजिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में ‘पिनकोड 49+’ अभियान के तहत रविवार, 28 दिसंबर को जूहू स्थित कैफ़ी आजमी पार्क में नागरिकों के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
इस सत्र में अचानक होने वाले कार्डियक अरेस्ट से बचाव पर विशेष ध्यान दिया गया। उद्यान में स्थापित ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर म मशीन का आपात स्थिति में किस प्रकार उपयोग किया जाए, इसकी जानकारी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अक्षय मेहता ने लाइव डेमो के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को दी।
सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों को जोड़ने वाली संस्था ‘पिनकोड 49+’ का उद्देश्य अपने-अपने पिनकोड क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को जागरूक और जिम्मेदार बनाना है। यह संस्था महिला सशक्तिकरण, समुद्री तटों की स्वच्छता, ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग, कचरा पृथक्करण, युवाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों के उत्थान के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
आयोजकों का मानना है कि जब नागरिक अपने क्षेत्र और समाज के प्रति जिम्मेदारी समझते हैं, तभी स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण संभव हो पाता है।
