
मुंबई
प्रह्लादराय डालमिया लायंस कॉलेज का ५४ वां वार्षिकोत्सव ट्रस्टी लायन मुकेश चेहरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एसएनडीटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. विलास नंदवाडेकर मुख्य अतिथि व मुंबई यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन लब्धे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कॉलेज प्रबंधन के ट्रस्टी लायन कन्हैयालाल घ. सराफ व कर्णधार परिषद के सदस्य लायन अमित अग्रवाल के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. डॉ. डी एन. गंजेवार ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. शमि निमगुलकर व श्रीमती किरण मिश्रा ने अतिथि परिचय करवाया। डॉ. इमेलिया नोरोन्हा ने कार्यक्रम का संचालन व डॉ. माधवी निघोसकर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रा. सुभाषिनी नायकर, डॉ. मालविका खजूरिया व प्रा. रिटा गुहा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
