
वाराणसी। भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के स्तंभ, पद्मभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार तड़के 4:15 बजे निधन हो गया। वे अपने मीरजापुर स्थित आवास पर थे। उनकी बेटी नम्रता मिश्र ने बताया कि अंतिम संस्कार काशी (वाराणसी) में किया जाएगा।
कुछ सप्ताह पूर्व उन्हें हल्का हृदयाघात हुआ था, जिसके बाद वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में डॉक्टरों ने उनके सीने में संक्रमण और रक्ताल्पता (एनीमिया) की पुष्टि की थी। करीब तीन सप्ताह तक इलाज चलने के बाद पिछले शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद परिजन उन्हें मीरजापुर लेकर आए और ओझलापुल स्थित रामकृष्ण सेवा मिशन चिकित्सालय में भर्ती कराया था।
इस दौरान बीएचयू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार पांडेय समेत कई चिकित्सक उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बेटी नम्रता मिश्र को स्वास्थ्य देखभाल संबंधी परामर्श भी दिया था। गुरुवार तड़के उनका निधन हो गया।
